Tuesday, 9 May 2017

May 3rd Hindi Current Affairs

May 03

Hindi Current Affairs




👉 . मोदीज़ मिदास टच इन फॉरेन पॉलिसी’ पुस्तक के लेखक कौन है? – सुरेन्द्र कुमार
👉 . देश ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चेतावनी को दरकिनार कर फिर से बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया? – उत्तर कोरिया
👉 . हाल ही में गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया? – प्रफुल्ल सामंत्रा 
👉 . किस कवि और प्रोफेसर को 27 अप्रैल 2017 को ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया? – शंख घोष
👉 . नीति आयोग द्वारा कराये गये सर्वेक्षण में किस राज्य को सबसे अधिक भ्रष्ट पाया गया? – कर्नाटक
👉 . भारत के किस पहले अभिनेता ने कनाडा स्थित वेंकूवर में टेड (TED) में भाषण दिया? – शाहरुख़ खान
👉 . भारत की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स को सेना से कितनी टाटा सफारी बनाने का ऑर्डर मिला? – 3192👉 . भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – देवेन्द्र कुमार शर्मा
👉 . दार्जलिंग की किस चाय की किस्म को जापान की एक कंपनी ने रिकॉर्ड 19 हजार रुपये किलो की कीमत पर ख़रीदा? – मकईबारी चाय
👉 . इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने कितनी ट्रेनें पर्यटकों के लिए चलाने का ऐलान किया है? – चार
👉 . पुणे में देश के पहले जैव रिफाइनरी संयंत्र का उद्घाटन
👉 . हरियाणा सरकार श्रमिकों के लिए सब्सिडी दर पर भोजन की पेशकश करेगी
👉 . वैंकय्या नायडू ने गोद लिया राजस्थान का तीतरवासा गांव
👉 . रूबेला के उन्मूलन के लिए महाराष्ट्र सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ करार किया
👉 . सचिन तेंदुलकर ने एशियन अवार्ड फेलोशिप जीता
👉 . अजलान शाह कप: भारत ने कांस्य, ग्रेट ब्रिटेन ने स्वर्ण जीता
👉 . दिल्ली उच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश लीला सेठ का निधन
👉 . विश्व रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट दिवस: 8 मई
👉 . चार जिलों में नौका एम्बुलेंस शुरू करेगा ओडिशा
👉 . डीआईपीपी और डब्ल्यूआईपीओ प्रौद्योगिकी और नवाचार सपोर्ट केंद्र स्थापित करेंगे
👉 . सोहेल महमूद होंगे भारत में पाकिस्तान के नए राजदूत
👉 . विक्रम मल्होत्रा ने 5वां पीएसए खिताब जीता
👉 . शिव थापा ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीता
👉 . प्रसिद्ध पाकिस्तानी सितार वादक उस्ताद रईस खान का निधन

No comments:

Post a Comment